नोएडा, दिसम्बर 25 -- नोएडा, संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लोगों में नाराजगी है। नोएडा स्टेडियम में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के बैनर तले लोगों ने बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सेक्टर-27 स्थित डीएम चौराहे तक जुलूस निकालकर बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया। नोएडा में सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित होने लगे । कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां और बैनर थे। इस पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लिखी हुई थी। इसके बाद यह जुलूस पैदल मार्च के रूप में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) कार्यालय की ओर बढ़ा। इस दौरान कार्यकर्ता नारे...