मथुरा, दिसम्बर 31 -- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष ठाकुर नेत्रपाल सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को बंद कराने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में गहरी चिंता व्यक्त कर कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। ठाकुर नेत्रपाल सिंह ने ज्ञापन में प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाया जाए, जिससे वहां रह रहे हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि जब भारत में सभी धर्मों के लोग सुरक्षित हैं, तो अन्य देशों में रहने वाले हिंदू सुरक्षित क्यों नहीं हैं, यह गंभीर विचार का विषय है। उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की कि जिले में रह रहे रोहिंग्याओं के मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई क...