संभल, जनवरी 1 -- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर कथित अत्याचारों और हत्याओं के विरोध में बुधवार को संभल में विश्व हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई। इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव दिवाकर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां हिंदुओं की हत्याएं की जा रही हैं, उनके घरों और दुकानों को लूटा जा रहा है, जबकि महिलाओं और बच्चों को भय के साए में जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। संजीव दिवाकर ने इसे गंभीर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार का विषय बताते हुए भारत सरकार से इस पर सं...