उन्नाव, जनवरी 11 -- उन्नाव। बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे कथित संगठित अत्याचारों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन यिका। जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार मंदिरों पर हमले, महिलाओं व बच्चों के साथ हिंसा तथा भय के माहौल में हिंदुओं के पलायन की घटनाएं मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस और प्रभावी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की चुप्पी से अत्याचार करने वालों का मनोबल बढ़ रहा है। इस दौरान कोषाध्यक्ष रमे...