बांदा, दिसम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में बुधवार को हिंदू संगठनों ने सड़क पर प्रदर्शन किया गया। बांग्लादेश में इस्लामिक आतंकवाद रोकने को विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, मातृशक्ति दुर्गाशक्ति वाहिनी आदि संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला दहन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट में सौंपा। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रकाशचंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में विभिन्न सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी शहर के महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालते हुए शहर के अशोक लाट तिराहा पहुंचे। अशोक लाट तिराहे पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। केंद्र सरकार से बांग्लादेश में मारे जा रहे हिंदुओं की रक्षा की मांग की। प्रां...