पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पूरनपुर। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और एक हिंदू श्रमिक की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में विहिप कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर जोरदार विरोध जताया। जिलामंत्री रूम सिंह यादव के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ता स्टेशन चौराहे पर एकत्र हुए। वहां से शहर में जुलूस निकालते हुए जमकर नारेबाजी की गई। जुलूस नगर पालिका चौराहे पर पहुंचा, जहां बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में इस्लामी कट्टर गतिविधियों में लगातार वृद्धि हो रही है। इनके निशाने पर हिंदुओं के मंदिर, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, महिलाएं और संपत्तियां हैं। आरो...