देवरिया, दिसम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति कार्यकर्ता व समस्त विचार परिवार ने बुधवार को सुभाष चौक पर प्रदर्शन किया। टाउन हॉल स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर कार्यकर्ता एकत्र होकर यहां से बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करते हुए सुभाष चौक पर पुतला दहन किया। इस दौरान प्रांत अध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया ने कहा कि बांग्लादेश में सता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियां निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं। उनके निशाने पर हिंदूओं के मंदिर, व्यावसायिक केंद्र, महिलाएं, संपत्ति, शासकीय कर्मचारी, पत्रकार हैं। बीते सप्ताह मेमन सिंह जिले के भालुका में ऐसी घटना हुई है जिसने पूरी मानवता को लज्जित किया ...