लखीसराय, जनवरी 17 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित बर्बरता,अत्याचार, हिंसा एवं नरसंहार के विरोध में शुक्रवार की संध्या लखीसराय शहर में विशाल प्रतिरोध मशाल जुलूस निकाला गया। यह मशाल जुलूस हिंदू संघर्ष मुक्ति वाहिनी के बैनर तले आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। मशाल जुलूस की शुरुआत शहर के बाजार समिति परिसर के समीप से हुई जो शहर भ्रमण करते हुए शहीद द्वार के पास पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान पुरे शहर में जय श्रीराम, हिंदू एकता जिंदाबाद और हिंदू अस्मिता की रक्षा करो जैसे नारों से वातावरण गूंजता रहा। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं के हाथों में जलती मशालें थीं जबकि कुछ युवाओं और महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में तलवार लेकर अपनी सांकेत...