हरदोई, दिसम्बर 24 -- सण्डीला। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर संडीला में भारत गौ रक्षा मिशन ने विरोध जताते हुए जुलूस निकाला। बस अड्डा चौराहे पर बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा, लूट, आगजनी और अमानवीय घटनाओं को विश्व मंच पर उठाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदू स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहां लगातार मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। संगठनों ने मांग की कि भारत सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा हो सके। यह भी कहा कि भारत सदैव सनातन धर्म...