विकासनगर, दिसम्बर 25 -- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और हिंसक घटनाओं के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकासनगर बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र में रैली निकालते हुए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य संजय किशोर महेंद्रू ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उनके घर, मंदिर और व्यापारिक प्रतिष्ठान सुरक्षित नहीं हैं। यह न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक विश्व के लिए चिंता का विषय है। भारत सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर केवल ...