पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पूरनपुर। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम एपी सिंह को दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों, मंदिरों और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। महिलाओं पर अत्याचार, आगजनी और हत्या जैसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। कूटनीतिक स्तर पर वार्ता कर वहां हो रहे अत्याचारों को तत्काल रुकवाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में सपा नेता तोफीक अहमद कादरी, फिरासत अली, नोमान अली वारसी, संजय सिंह यादव, आदर्श पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...