लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (एएचपी) व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं मार्च निकाल कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। प्रदेश महामंत्री गौरव द्विवेदी ने बताया कि बांग्लादेश में 1971 वाले हालात हो गए हैं। वहां कट‌्टपंथियों द्वारा हिन्दूओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिन्दुओं के घर जलाने, लूटपाट और हिन्दुओं की हत्या की जा रही है। उन्होंने सरकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा और सुरक्षा के लिए कड़े उपाय किए जाने की मांग की। इस मौके पर संयुक्त संगठन मंत्री वेद, महिला परिषद प्रांत अध्यक्ष रमाकांती, बैजनाथ दुबे, यज्ञ मणि दीक्षित, राजाराम शर्मा, जिलाध्यक्ष हरीश तिवार...