देवरिया, जनवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्चायार के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर प्रदर्शन कर दिया। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। साथ ही भारत सरकार से कदम उठाने की मांग की। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जिला प्रभारी नुरूल होदा व जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान के नेतृत्व में सुभाष चौक पर एकत्र हुए और प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिए। जिला प्रभारी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। महिलाओं व बच्चों के साथ बर्बरता की जा रही है। मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार चुप्पी साधे हुए है, जो ठीक नहीं है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ हिन्दुओं का वोट लेने का कार...