संभल, दिसम्बर 25 -- बबराला में बुधवार को बांग्लादेश में हिंदू समाज के खिलाफ हो रही हिंसा, हत्याओं और आगजनी की घटनाओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ता कस्बे के इंदिरा चौक पर एकत्र हुए और बांग्लादेश सरकार के अंतरिम प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया। इस दौरान आतंकवाद और जिहादी मानसिकता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। आए दिन हो रही हत्याएं, घरों और प्रतिष्ठानों में आगजनी की घटनाएं मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बांग्लादेश सरकार हिंदू समाज की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। विहिप जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने...