नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियों ने चंदगीराम अखाड़ा के पास सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी शरणार्थियों ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित हिंदुओं को भारत लाया जाए। वहीं, वहां रह रहे हिंदू लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस दौरान प्रदर्शनकारी अपने हाथों में बांग्लादेश विरोधी बैनर व पोस्टर लेकर पहुंचे थे। यह प्रदर्शन विस्थापित हिंदू पुकार मंच सहित अलग-अलग संगठनों के बैनर तले किया गया। प्रदर्शनकारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली पुलिस के साथ अर्ध सैनिक बल भी तैनात था। प्रदर्शनकारी जैसे ही सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन पहुंचे के पास पहुंचे वै...