नई दिल्ली, जनवरी 3 -- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के वजह से देशभर में आक्रोश है। पड़ोसी देश में हिंदुओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है। हिंदुओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में एक विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। ये यज्ञ ढाका में भीड़ द्वारा मारे गए दीपू चंद्र दास की स्मृति में भी आयोजित किया गया। यज्ञ के दौरान पुजारियों ने मंत्रों का जाप भी किया। इस दौरान मंदिर में कई भक्त मौजूद थे। दिल्ली ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों में भी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए पूजा की गई है। बता दें कि बांग्लादेश में वर्तमान अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से हिंदू समुदाय के खिलाफ हत्या, मारपीट और महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार की घटनाओं में काफी तेजी आई है। ऐसे में कई हिंदू संगठनों का कहना है कि हिंदुओं के सा...