कन्नौज, दिसम्बर 24 -- कन्नौज। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और हिंदू युवक दीपू चरण दास की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। बुधवार को तिर्वा क्रॉसिंग से लेकर रोडवेज बस अड्डा तक कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जताई। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं को चुन-चुनकर मारे जाने का आरोप लगाते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने इस्लामी कट्टरपंथ का पुतला फूंका और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का संज्ञान लिया जाए और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे और उन्हो...