शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- पुवायां, संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदुओं की कथित निर्मम हत्याओं से आक्रोशित हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के कार्यकर्ताओं ने नगर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेशीय आवाहन पर कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के पुतले की अर्थी निकालकर राजीव चौक पर उसे फूंका और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और उनकी हत्याएं की जा रही हैं। संगठन ने मांग की कि भारत सरकार इस मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार से वार्ता करे और वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। प्रदर्शन में ब्लॉक नगर संरक्षक आनंद पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष राघव श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रभारी यश दीक्षित, नगर अध्यक्ष भारत राठौर, नगर महामंत्री मोहित राणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजू...