उन्नाव, दिसम्बर 25 -- उन्नाव। झंडेश्वर मंदिर पर सैकड़ों आक्रोशित युवाओं ने बांग्लादेश के पुतले को फांसी पर लटका कर मार्च करते हुए बड़ा चौराहा पर पहुंचकर जूतों से पिटाई करते हुए पुतला दहन किया और दीपू दास के साथ हुए वीभत्स दृश्य को दोहराते हुए नारेबाजी की। इस अवसर पर हिन्दू नेता धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत सरकार को हस्तक्षेप करते हुए ग्रेटर चिकन नेक बनाना चाहिए और बांग्लादेश के हिन्दू व अन्य अल्पसंख्यकों को वहां बसाकर उनकी जान माल मान सम्मान की रक्षा करनी चाहिए। देश आज बड़ी उम्मीद से मोदी जी की ओर देख रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के हिन्दू समुदाय से भी अपनी बलिदानी परम्परा याद करते हुए मां काली जैसा प्रतिकार करने का आह्वान किया। विहिप समरसता संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि दीपू चंद दास की घटना ने एक बार फिर ...