बदायूं, दिसम्बर 22 -- बदायूं । शहर के रजी चौक स्थित डॉ़ सुशील गुप्ता के आवास पर अखिल भारतीय सनातन बोर्ड के पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई। जिसमें बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार पर चिंता व्यक्त करते हुए रोष जताया गया। भारतीय सनातन बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू ने बताया कि बांग्लादेश के किसी मुस्लिम नेता की हत्या हो जाने पर बांग्लादेश में रह रहे हिंदूओ को कैसे जिम्मेदार ठहराए जा सकता हैं। बांग्लादेश की परिस्थिति को अराजकता की पराकाष्ठा बताते हुए, किसी हिंदू को मार मार कर अधमरा कर जिंदा जलाए जाने की भीभत्स घटना से पूरे देश में रोष व्याप्त है। बैठक में डॉ़ सुशील गुप्ता, बागेश यादव कृष्ण मोहन गुप्ता डॉक्टर संजीव सक्सेना, यशवर्धन सक्सेना अभिषेक साहू आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...