ढाका, जुलाई 21 -- बांग्लादेश में बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां पर एयर फोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश होकर एक कॉलेज के ऊपर गिर पड़ा। यह हादसा ढाका के नॉर्दर्न उत्तरा इलाके में सोमवार दोपहर हुआ। बांग्लादेश की सेना और फायर अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। दुर्घटना के समय स्कूल परिसर में बच्चे मौजूद थे। एक की मौतविमान दोपहर में ढाका के उत्तरा क्षेत्र में 'माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज' परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान में पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एफ-7 वायु सेना का था। अग्निशमन अधिकारी लीमा खान ने फोन पर बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। In Dhaka; a F7 fighter aircraft crushed into college building of a residential area!Blame goes to...