नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा में मीडिया संस्थानों को बुरी तरह निशाना बनाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई पत्रकारों को बंधक भी बना लिया गया था। बांग्लादेश प्रशासन का कहना है कि इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कुल 31 संदिग्धों की पहचान की गई है। भीड़ ने डेली स्टार और प्रथोम आलो की ऑफिस पर हमला किया था और लूटपाट के बाद आग लगा दी गई थी। घटना के वीडियो की जांच किए जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है। इस हमले के बाद बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पत्रों के संपादकों ने सोमवार को कहा कि देश में मीडिया अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और अभिव्यक्ति की आजादी के बजाय अब मुख्य मुद्दा जीवित रहने का अधिकार है। घटना के दौरान कई पत्रकार और कर्मचारी घंटों तक अंदर फंसे रहे क्योंकि...