लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदुओं खासकर सनातनी मतुआ संप्रदाय के लोगों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ ऑल इंडिया मतुआ महासंघ मुखर हो गया है। सोमवार को प्रेसक्लब में एक कार्यक्रम आयोजित कर संघ ने न सिर्फ इसका जोरदार विरोध किया, बल्कि मुख्यमंत्री के जरिए प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। संघ के सचिव आरएन दास ने पत्र में कहा कि 22 मई को बांग्लादेश के जशोर जिले के अभयनगर ठहरमषिया गांव में सनातनी मतुआ समुदाय पर जुल्म हुआ है। बताया कि इन अल्पसंख्यकों के 18 घरों को जला दिया गया। उनके घरों में लूटपाट व महिलाओं संग दुर्वव्यवहार किया गया। इसके अलावा वर्धपारा गांव में मानव विश्वास के घर पर मतुआ महामिलन उत्सव के दौरान हमला किया गया। प्रसाद के रूप तैयार भोजन को नष्ट कर दिया गया। घरों में आगजनी की गई। लोगों को ज...