कोलकाता, नवम्बर 21 -- बांग्लादेश के नरसिंगडी में शुक्रवार सुबह 5.7 तीव्रता का तेज भूकंप आया। भूकंप के चलते कम से कम 6 लोगों की मौत की खबर है। भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए। भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि बांग्लादेश के नरसिंगडी से 13 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में सुबह 10 बजकर आठ मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। कोलकाता और असम के गुवाहाटी समेत पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर में कई लोग एहतियात के तौर पर सड़कों पर निकलते देखे गए।ढाका में 6 लोगों की मौत ढाका के DBC टेलीविजन ने बताया कि बांग्लादेश की राजधानी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन की मौत एक बिल्डिंग की छत और दीवार गिरने से हुई। वहीं तीन लोगों की मौ...