नई दिल्ली, जुलाई 23 -- बांग्लादेश में सोमवार को भयावह विमान हादसा हुआ है। यहां बांग्लादेशी एयरफोर्स का चीन में बना एक एफ-7 जेट क्रैश होकर एक कॉलेज और स्कूल परिसर में जा गिरा जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में अधिकार स्टूडेंट्स थे। हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद भारत ने पड़ोसी देश के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। भारत ने घायलों के इलाज के लिए बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और नर्सों की टीम सहित कुछ राहत सामग्रियां बांग्लादेश भेजी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जाते हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत हादसे में घायल लोगों को बचाने की पूरी कोशिश करेगा। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "जरूरी...