नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- बांग्लादेश में शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद भारत का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा था। इसे देखकर पड़ोसी देश पाकिस्तान सबसे ज्यादा खुश नजर आ रहा था लेकिन अब बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान की हुई बातचीत में यूनुस की अंतरिम सरकार ने पाक की ऐसी नस दबा दी है, जिससे पाकिस्तान खुशी कम होती नजर आ रही है। दरअसल, बांग्लादेश ने गुरुवार को पाकिस्तान के साथ हुई ऐतिहासिक बातचीत में कई अनसुलझे मुद्दे उठाए, इनमें 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेनाओं द्वारा किए गए अत्याचारों को लेकर सार्वजनिक माफी और पाकिस्तान से लंबित वित्तीय मामलों को उठाया है। दोनों देशों के बीच में 15 सालों में पहली बार हुई सेक्रेटरी स्तर की मीटिंग में बांग्लादेश ने इस्लामाबाद से पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए कृत्यों के बदले माफी और इसके अलावा संयुक्त स...