नई दिल्ली, मई 28 -- Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद सत्ता की बागडोर संभालने वाले मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आग तेज हो गई है। इस बीच यूनुस के इस्तीफा देने की खबरें भी सामने आई थी। अब यूनुस विरोध के इस तूफान को शांत करने के बजाय विदेश दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस बीच बुधवार को ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के अंतर्गत काम करने वाली संगठनों ने बड़ी रैली का आयोजन किया है। बता दें कि बांग्लादेश में यूनुस सरकार के खिलाफ कई वर्गों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। देश के स्कूल टीचरों के अलावा सरकारी कर्मचारी भी बड़े पैमाने पर विरोध कर रहे हैं। विवाद के केंद्र में सरकार का नया कानून है। इस कानून के तहत सरकार अनुशासनात्मक उल्लंघन के मामले में सरकारी कर्मचारियों को ब...