ढाका, जनवरी 28 -- बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार के सत्ता संभालने के बाद हालात स्थिर होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को पूरे बांग्लादेश में बिना नोटिस के दर्जनों रद्द कर दी गईं जिससे माहौल अस्त व्यस्त बना रहा। जानकारी के मुताबिक देश के हजारों रेलवे कर्मचारी पेंशन और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं जिसके बाद स्थिति काबू से बाहर हो गई। बांग्लादेश रेलवे रनिंग स्टाफ और वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सईदुर रहमान ने बताया है कि मोहम्मद यूनुस की अध्यक्षता वाली अंतरिम सरकार के साथ सोमवार देर रात हुई बैठक में कोई समझौता न हो पाने के बाद यह हड़ताल बुलाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...