नई दिल्ली, जुलाई 10 -- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ उनके देश में शिकंजा कसता जा रहा है। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध कोर्ट ने गुरुवार को एक मामले में शेख हसीना के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए हैं। स्पेशल कोर्ट ने मुकदमे को शुरू करने की तारीख तीन अगस्त तय की है। स्पेशल कोर्ट के जज गुलाम मुर्तुजा मोजुमदार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पैनल ने शेख हसीना और उनके दो और सहयोगियों के ऊपर तथाकथित छात्र आंदोलन के दौरान सामने आए पांच मामलों में आरोप तय किए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने तीन तारीख को मामले की शुरुआत और 4 अगस्त को बयान दर्ज कराने की तारीख तय की है। अभियोजन पक्ष के वकीलों ने मीडिया से कहा, "बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी-बीडी) ने हसीना के साथ-साथ उनके शासन के दौरान गृह मंत्री रहे असदुज...