ढाका, फरवरी 5 -- पड़ोसी देश बांग्लादेश में फिर से बवाल उठ खड़ा हुआ है। अवामी लीग के 6 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले राजधानी ढाका समेत बांग्लादेश के कई शहरों में हिंसा शुरू हो गई है। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बुधवार की शाम बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुरर्हमान के धनमंडी इलाके में स्थित आवास में आग लगा दी है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार शाम हमलावरों ने गेट तोड़कर जबरन बंगबंधु के आवासीय परिसर में प्रवेश किया और वहां तोड़फोड़ मचानी शुरू कर दी। फिर आग लगा दी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हजारों प्रदर्शकारी हमलावर बंगबंधु के घर बुलडोजर लेकर पहुंचे थे। यह विरोध-प्रदर्शन पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा दिए गए एक ऑनलाइन भाषण के जवाब में किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने जवाबी कार्रवाई में धनमंडी...