नई दिल्ली, जुलाई 29 -- बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद से ही हिंदू समुदाय के लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और यूनुस सरकार इन हमलों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। हाल ही में भीड़ ने एक बांग्लादेशी गांव में हिंदू समुदाय के लोगों के घरों पर हमला कर दिया है, जिसके बाद कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है। जानकारी के मुताबिक ताजा हिंसा कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर किए गए एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भड़की है। मामला सामने आने पर गुस्साई भीड़ ने उत्तरी बांग्लादेश के रंगपुर के एक हिंदू गांव में हमला कर दिया। बीते शनिवार और रविवार को हमलवारों ने कम से कम 15 हिंदू घरों में तोड़फोड़ की है, जिससे कई परिवारों को मजबूरन कहीं और शरण लेनी पड़ी है। लोगों में इस कदर दहशत का माहौल है कि उन्होंने अपने बेशकीमती सामान और जानवरों...