बस्ती, दिसम्बर 22 -- बस्ती, हिटी। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की नृसंश तरीके से हत्या करने के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ ने विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता कंपनी बाग चौराहे पर जुटे। हाथों में बैनर पोस्टर लिए इन कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में बर्बर तरीके से हिंदू युवक की हत्या करने पर विरोध जताते हुए नारे लगाए। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए शास्त्री चौक से डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर डीएम को ज्ञापन देते हुए मांग किया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भेजा जाए। इस मामले में केंद्र सरकार सख्त हस्तक्षेप करते हुए हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस मौके पर बालकृष्ण सिंह, रवि शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, रूप नारायण, लाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी ...