रांची, दिसम्बर 27 -- नामकुम, संवाददाता। अखिल भारतीय ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के राज्य प्रमुख मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को बांग्लादेश में मानवाधिकारों के उल्लंघन और दीपूचंद दास की हत्या के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस सिदरोल बाजार से शुरू होकर जोड़ा मंदिर तक गया। दूसरी ओर, टाटीसिलवे में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर से बैंक मोड़ तक विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग हाथों में मशाल और मोमबत्तियां लेकर शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने 'बांग्लादेश हाय-हाय' 'मोहम्मद यूनुस हाय-हाय' 'बांग्लादेश होश में आओ' और दीपू चंद दास के हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। जुलूस में पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, राज्यसभा सांसद प्रत...