ढाका, सितम्बर 18 -- दक्षिण एशिया के संवेदनशील क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सैन्य हलचलों ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं। एक तरफ बांग्लादेश के चटगांव में अमेरिकी सेना के 100 से अधिक सैनिक पहुंचे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत ने म्यांमार में अपनी तीनों सेनाओं के 120 जवानों को भेजा है। जानकारों की मानें तो ये घटनाएं संयोग मात्र नहीं लग रही हैं, खासकर तब जब ये दोनों जगहें भारत के पूर्वोत्तर राज्यों (सेवन सिस्टर्स) और म्यांमार के अस्थिर राखाइन प्रांत के करीब हैं। क्या ये अमेरिका की 'इंडो-पैसिफिक' रणनीति का हिस्सा हैं, या फिर क्षेत्रीय शक्तियों के बीच नया तनाव? आइए समझते हैं कि पड़ोस में आखिर हो क्या रहा है।बांग्लादेश में अमेरिकी सेना की 'गुप्त' उपस्थिति: चटगांव क्यों बन रहा है केंद्र? बांग्लादेश का चटगांव शहर बंगाल की खाड़ी के रणनीतिक तट पर स्थित ...