ढाका, मई 27 -- बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहे। नया सेवा कानून वापस लेने की मांग को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन तेज हो गया है, जिसके चलते सरकार ने राजधानी ढाका स्थित सचिवालय पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी है। सचिवालय परिसर के प्रवेश द्वारों पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB), पुलिस की स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (SWAT) यूनिट और एलीट एंटी-क्राइम फोर्स रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) को तैनात किया गया है। ये सचिवालय वही जगह है जहां बांग्लादेश की अधिकतर मंत्रालयों और महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तरों का संचालन होता है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने सचिवालय और उसके आसपास के इलाकों में किसी भी प्रकार की रैली और जनसभा पर प्रतिबंध लगा दिया है। पत्रकारों और आम नागरिकों को भी सचिवालय...