नई दिल्ली, जून 2 -- Bangladesh news: बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश और उसकी छात्र शाखा चतरा शिबपुर अब चुनाव लड़ने की राह पर चल दिए हैं। बांग्लादेशी सर्वोच्च न्यायालय ने इन दोनों का ही राजनैतिक दर्जा बहाल करते हुए इनके पंजीकरण को अनुमति दे दी है। इसके जरिए अब वह बांग्लादेश में होने वाले आगामी चुनावों में भाग ले सकते हैं। शेख हसीना ने कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के ऊपर प्रतबंध लगाया हुआ था लेकिन पिछले साल यूनुस ने सत्ता संभालते ही इसके ऊपर से प्रतिबंध हटा दिया था। शेख हसीना सरकार ने जमात की कट्टरपंथी हरकतों को देखते हुए 2013 में इस पर प्रतिबंध लगाते हुए इनके चुनाव में भाग लेने पर रोक लगा दी थी। हालांकि प्रतिबंध के बाद भी यह संगठन बांग्लादेश में बड़े स्तर पर सक्रिय रहा। शेख हसीना के खिलाफ हुए तथाकथित छात्र आंदोलन में जम...