नई दिल्ली, जनवरी 25 -- बांग्लादेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच हिंदुओं पर हमला जारी है। शुक्रवार की रात नरसिंदी में 23 साल के चंचल भौमिक की उसकी ही दुकान में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। चंचल उस रात गैराज में सो रहा था। हमलावरों ने बाहर से शटर गिराकर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। चंचल की चीखें बाहर खड़े हमलावरों के पत्थर दिल को नहीं पसीज सकीं। वे तब तक वहां डटे रहे जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं। चंचल के कंधों पर बीमार मां और दिव्यांग भाई की जिम्मेदारी थी। पड़ोसियों की मानें तो वह एक शांत और मेहनती युवक था। परिवार का आरोप है कि यह कोई साधारण अपराध नहीं, बल्कि धार्मिक विद्वेष से प्रेरित एक सोची-समझी हत्या है। गौरतलब है कि दीपु चंद्र दास और खोकोन चंद्र दास जैसे अन्य हिंदू युवाओं के साथ भी पूर्व में ऐसी ही बर्बरता दोहराई जा चुकी है। इस हिंसा को...