ढाका, दिसम्बर 25 -- बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के राज में हिंदुओं की स्थिति काफी खराब हो गई है। एक के बाद एक हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं, लेकिन यूनुस सरकार उसे रोकने में विफल साबित हो रही। हफ्तेभर के भीतर ही एक और हिंदू युवक अमृत मंडल उर्फ सम्राट को बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इससे पहले, दीपू चंद्र दास को बेरहमी से मार डाला गया था और शव को जला दिया गया था। 29 वर्षीय अमृत मंडल पर पांग्शा उपजिला के होसैंदागा ओल्ड मार्केट में बुधवार रात करीब 11 बजे हमला किया गया। कुछ देर बाद युवक की जान चली गई। बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार के अनुसार, अमृत की मौत की पुष्टि असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (पांग्शा सर्कल) देब्रता सरकार ने भी की है। उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाने के बाद सुबह करीब दो बजे अमृत को डॉक्टरो...