नई दिल्ली, जनवरी 1 -- बांग्लादेश में एक और हिंदू व्यक्ति (कारोबारी) पर कथित तौर हमला कर उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद शरारती तत्वों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना दामुड्या के शरीयतपुर इलाके की है। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए ढाका ले जाया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार घटना बुधवार रात करीब 9.30 बजे की है। शरारती तत्वों ने 50 वर्षीय खोकोन चंद्र दास नामक व्यवसायी पर उस समय हमला कर दिया जब वह अपनी दुकान बंद कर ऑटो से घर लौट रहे थे। शरारती तत्वों ने दामुड्या शरीयरतपुर सड़क पर उनका ऑटो रोक लिया और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, बाद में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। खुद को बचाने के लिए दास सड़क किनारे पास के एक तालाब में कूद गए। उनकी चीखें सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिससे हमलावर भाग गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तलाब से ...