धनबाद, नवम्बर 22 -- धनबाद, विशेष संवादददाता बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार 10.8 मिनट पर आया भूकंप 413 किलोमीटर दूर धनबाद स्थित आईआईटी के ऑब्जर्वेटरी सेंटर में रिकॉर्ड किया गया। आब्जर्वेटरी सेंटर के डॉ मोहित अग्रवाल ने बताया कि यह भूकंप मध्य बांग्लादेश में आया था। ढाका से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर केंद्र था। खास बात यह है कि केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे है। 5.7 तीव्रता के इस भूकंप का कंपन धनबाद में भी रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि धनबाद में कंपन महसूस नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...