हापुड़, दिसम्बर 25 -- हापुड़। राष्ट्रीय गौ सेवा संघ हापुड़ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बुधवार को तहसील चौपला से जिला मुख्यालय तर बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। उन्होंने जिला मुख्यालय में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष मोहित चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में दीपचंद्र दास की नृशंस हत्या और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे है। इससे पूरे भारतवर्ष के हिंदुओं में रोष व्याप्त है। जिसका राष्ट्रीय गौ सेवा संघ पूरा विरोध करती है। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। इस संबंध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय में डिप्टी कलक्टर को सौंपा।

हिं...