बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के नरसंहार पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूजा देवी ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष पूजा देवी ने बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों के नरसंहार और हिंसा के विरुद्ध कड़ा विरोध दर्ज कराया। गांव सिरौरा बांगर में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने एकत्रित होकर हिंसा में शहीद हुए दीपू चंद्र दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित महिलाओं ने दो मिनट का मौन रखकर हिंसा पीडितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर वरिष्ठ पदाधिकारी जयंती देवी, नीरज देवी जाटव, अफसाना मलिक, पूनम शर्मा, नगर अध्यक्ष अनूपशहर सिखा गोस्वामी, सुनीता देवी, श्रीमती देवी, पूर्व प्रधान श्रीमती प्रकाशवती, सोनी देवी, ममता देवी आदि महिल...