सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- नगर में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दु परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिन्दु युवक की निर्मम हत्या और हिन्दु समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका और महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन स्थानीय पुलिस कों सौंपा। शनिवार को जिलाध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में गंगोह रोड़ पर इकट्ठा हुए कार्यकर्ता हाथों में बांग्लादेश सरकार का पुतला लेकर बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए संजय चौक पहुंचे। बांग्लादेश में दीपू चंद दास की बर्बर हत्या और हिन्दु समुदाय के उत्पीड़न के खिलाफ आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के बीच पुतले को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने भारत सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर अल्पसंख्यक हिन्दु समुदाय की सुरक्षा के लिए आवश्यक...