मधुबनी, दिसम्बर 25 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मधवापुर के लोगों ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया। वहां की अंतरिम सरकार प्रमुख मो. युनुस के खिलाफ कार्यक्रम में शामिल लोगों ने नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। जुलूस का काफिला पंचेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास से से शुरू हुआ। बाजार होते हुए पेठिया गाछी बॉर्डर तक लोगों ने नारेबाजी की। फिर, वहां से वापस बाजार लौट कर आगजनी के जरिए हिन्दू युवक की हत्या का विरोध जताया। लोग अपराध की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहे थे। आक्रोशित लोगों ने वहां के पीड़ितों को सुरक्षा व न्याय दिलवाने के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग भारत सरकार से की। मुखिया राजेश कुमार, जीतेंद्र कुमार दास, विजय एलेंटी, गजानन गुप्ता, राकेश नायक, बेचन साह,...