शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर नारेबाजी की। शुक्रवार की दोपहर नगराध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रहा है हिंदुओं पर अत्याचार को रोका जाए। कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार चौराहे पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के पुतले को आग के हवाले कर दिया और नारेबाजी की। इस दौरान शोभित राठौर, राहुल जोशी, देव कनौजिया, भोला यादव, सुमित गंगवार, लोकेश शास्त्री, राजीव कोहली, सूरत राठौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...