नई दिल्ली, मई 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बांग्लादेश से भारत में आयात पर लगे प्रतिबंध के बाद दिल्ली के रेडिमेड कपड़ों के बाजार पर भी असर पड़ेगा। सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, जनपथ समेत कई ऐसे बाजार हैं जिनमें बांग्लादेश से आयातित कार्गो पैंट, जींस, शर्ट और शॉर्ट पैंट बड़ी संख्या में बेची जाती है। कपड़ों के आयात पर रोक से दिल्ली के इन बाजारों में इन सस्ते रेडिमेड कपड़ों की कमी हो सकती है। दुकानदारों का कहना है कि एक सप्ताह बाद इसका असर आना शुरू हो जाएगा। आपूर्ति प्रभावित होने की वजह से इन कपड़ों के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा का कहना है कि बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल की कंपनियां इन कपड़ों का आयात करती हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल की ये कंपनियां दिल्ली के विभिन्न बाजारों के साथ-साथ...