दुबई, सितम्बर 26 -- बांग्लादेश के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम की हार के लिए कैच छूटने और खराब शॉट चयन को जिम्मेदार ठहराया जिससे एशिया कप फाइनल में जगह बनाने की उनकी उम्मीद खत्म हो गई। पाकिस्तान ने 51 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन बांग्लादेश ने शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद नवाज के कैच छूटने से मैच गंवा दिया क्योंकि दोनों ने गुरुवार को हुए मैच में मिली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अफरीदी ने 19 रन जबकि नवाज ने 25 रन की तेज पारी खेली जिससे पाकिस्तान आठ विकेट पर 135 रन तक पहुंचने में सफल रही। यह भी पढ़ें- केएल राहुल का लाजवाब शतक, 412 के टारगेट का पीछा करते हुए बने भारत ए के संकटमोचक मैच के बाद सिमन्स ने प्रेस कांफ्रेंस में दुबई की मशहूर 'रिंग ऑफ फायर' लाइट प्रणाली का जिक्र करते हुए कहा, ''जब हमने शाहीन और नवाज को जी...