नई दिल्ली, फरवरी 20 -- बांग्लादेश में जारी हिंसा और मानवाधिकार हनन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच पर सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो रही है। अब अमेरिका के न्यू हैम्पशायर स्टेट असेंबली ने एक अहम प्रस्ताव पारित कर व्हाइट हाउस, कांग्रेस और स्टेट डिपार्टमेंट से अपील की है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को जवाबदेह ठहराया जाए। खासतौर पर हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता जाहिर की गई है। यह प्रस्ताव ऐसे वक्त में आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर थे, जिससे साफ संकेत मिलता है कि बांग्लादेश के अंदरूनी हालात पर वैश्विक नजर टेढ़ी हो रही है और भारत का पक्ष मजबूत होता दिख रहा है। 13 फरवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर थे तब न्यू हैम्पशायर स्टेट असेंबली में प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव को रिपब्लिकन प्रतिनिध...