नई दिल्ली, जुलाई 19 -- बांग्लादेश ने 34 भारतीय मछुआरों को अपनी समुद्री सीमा में कथित रूप से मछली पकड़ने के आरोप में हिरासत में लिया है। यह घटना 14-15 जुलाई की रात को मोंगला बंदरगाह के पास हुई, जहां बांग्लादेशी अधिकारियों ने दो भारतीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं- एफबी झोर और एफबी ममगल चंडी को भी जब्त कर लिया। भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, मछुआरों पर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पार करने और बांग्लादेशी जलक्षेत्र में मछली पकड़ने का आरोप लगाया गया है। भारत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत राजनयिक चैनलों के माध्यम से बांग्लादेशी अधिकारियों से संपर्क किया है। भारतीय उच्चायोग ने ढाका में बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाया और मछुआरों तक तत्काल कांसुलर पहुंच की मांग की। सूत्रों ने बताया, "जैसे ही हमें ...