नई दिल्ली, जुलाई 4 -- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने गुरुवार को संकेत दिया कि वह पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत से प्रत्यर्पित कराने की दिशा में सक्रिय प्रयास कर रही है। यह बयान विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने दिया, जो नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी वर्तमान अंतरिम सरकार का हिस्सा हैं। तौहीद हुसैन ने कहा, "हमने भारत को एक पत्र भेजा है। आवश्यकता पड़ी तो आगे भी इसका अनुसरण किया जाएगा।" शेख हसीना को 5 अगस्त 2024 को देशभर में छात्र आंदोलन के चलते सत्ता से बाहर कर दिया गया था। तब से वे भारत में शरण ली हुई हैं। बुधवार को बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने शेख हसीना को अवमानना के एक मामले में छह महीने की सजा सुनाई। यह फैसला न्यायमूर्ति गोलाम मुर्तुजा माजुमदर के नेतृत्व वाली तीन सदस्य...